31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: छात्र से इंस्टाग्राम पर अश्लील बातें, वीडियो कॉल… महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, गिरफ्तार

Navi Mumbai School Crime: पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 30, 2025

Mumbai Teacher raped student

File Photo

गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई के बाद अब नवी मुंबई के कोपर खैराने (Kopar Khairane) में एक महिला टीचर द्वारा अपने ही स्कूल के नाबालिग छात्र के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

Instagram पर अश्लील वीडियो कॉल का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कूल की शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के छात्र को इंस्टाग्राम पर अर्धनग्न अवस्था में वीडियो कॉल किए। जब छात्र ने यह बात अपने परिजनों को बताई, तो उन्होंने तुरंत कोपर खैरने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेजा

गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने आरोपी शिक्षिका को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। जहां शिक्षिका से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या शिक्षिका ने अन्य छात्रों या किसी और के साथ भी इस तरह की हरकतें की थीं।

मुंबई में भी हुआ था ऐसा ही मामला

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में मुंबई की एक प्रतिष्ठित स्कूल में भी एक इंग्लिश टीचर द्वारा अपने 16 वर्षीय छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने, शराब पिलाने और फाइव स्टार होटल में ले जाकर शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया था। दादर पुलिस ने 40 वर्षीय शिक्षिका के खिलाफ पोस्कों एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। आरोपी शिक्षिका दो बच्चों की मां बताई जा रही है।

स्कूल के चौकीदार ने दो नाबालिग छात्रों से की हैवानियत

वहीँ, पालघर जिले से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। विरार इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के 53 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को दो छात्रों के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, यह शर्मनाक घटना 15 जून से 20 जून के बीच स्कूल की कैंटीन में हुई। पीड़ित छात्र 17 और 15 वर्ष की उम्र के हैं और दोनों उसी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल प्रबंधन को जब घटना की जानकारी मिली, तो तुरंत अरनाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया गया। इसके बाद आरोपी चौकीदार रेमंड विल्सन डियास (Raymond Wilson Dias) को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

कोचिंग सेंटर में शर्मनाक घटना

पिछले महीने महाराष्ट्र के बीड जिले में 17 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न के आरोप में कोचिंग सेंटर के दो पुरुष शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार पीड़िता का 30 जुलाई 2024 से 25 मई 2025 के बीच कई बार उत्पीड़न किया गया। दोनों शिक्षक उसे कोचिंग सेंटर के ऑफिस में बुलाते थे और उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर करते थे। फिर लड़की की अश्लील तस्वीरें खींचकर उसके साथ अश्लील हरकत करते थे। दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इन घटनाओं ने शिक्षा क्षेत्र और माता-पिता के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी है। हालांकि पुलिस इन मामलों की गहराई से जांच कर रही है और माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों के व्यवहार और उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें।


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग