IPS Aanchal Dalal : रायगढ़ की नई एसपी ने कहा कि अवैध गतिविधियों को चलने की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। इन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा।
Raigad SP Aanchal Dalal : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की कमान संभालते ही नई पुलिस अधीक्षक (SP) आंचल दलाल ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिले में चल रही अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सख्त और बेबाक तेवरों के कारण आईपीएस आंचल दलाल को ‘लेडी सिंघम’ कहा जा रहा है।
रायगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी आंचल दलाल ने कहा कि जिले की मौजूदा स्थिति को समझने और वास्तविक हालात की गहराई से जांच के लिए उन्हें एक महीने का समय चाहिए। इस दौरान वे जिलेभर में फैले अवैध धंधों और अपराधों की बारीकी से पड़ताल करेंगी।
उन्होंने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को चलने की इजाज़त किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। हम इन्हें जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
एसपी दलाल ने बताया कि अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए जिन मुद्दों में पुलिस की तफ्तीश की जरूरत है, उसके लिए बाकायद एक टीम गठित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हर मामले की गंभीरता से जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम रायगढ़ को अपराधमुक्त जिला बनाना चाहते हैं और इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। तकनीक की मदद से अपराधियों तक पहुंचना अब पहले से आसान हो गया है, और हम इसका पूरा लाभ उठाएंगे।”
नई एसपी ने पुलिस बल को और भी सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। आईपीएस आंचल दलाल का यह सख्त रुख जिले में अपराधियों और अवैध काम करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है।