11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की लड़की का अपहरण कर बलात्कार, गर्भपात के बाद वेश्यावृत्ति में धकेला, ठाणे में शर्मनाक घटना

Maharashtra Crime: ठाणे में एक 15 वर्षीय लड़की के कथित अपहरण, बलात्कार, जबरन गर्भपात और वेश्यावृत्ति में धकेले जाने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 03, 2025

Mumbai girl rape

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सामने आए एक दिल दहला देने वाले मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह मामला एक 15 वर्षीय युवती के कथित अपहरण, बार-बार बलात्कार, जबरन गर्भपात और देह व्यापार में धकेले जाने से जुड़ा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर मुख्य आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया कि मामले में तीन दिन के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को सौंपना होगा।

यह भी पढ़े-Shocking! पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को लगाया जहर का इंजेक्शन, तड़पते देखता रहा ‘हैवान’

एनसीडब्ल्यू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के ठाणे में 15 वर्षीय युवती के अपहरण, बार-बार बलात्कार, जबरन गर्भपात और देह व्यापार में धकेले जाने की गंभीर रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए, आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महाराष्ट्र डीजीपी को शीघ्र, निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और संबंधित कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पीड़िता को सहायता एवं पुनर्वास सुनिश्चित किया जाना चाहिए।"

इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय और मदद दिलाने का भरोसा दिया है। 

नशीला पदार्थ पिलाकर रेप

नवी मुंबई के रबाले इलाके में नशीला पेय पदार्थ पिलाने के बाद एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी फरदीन समीर खान (24) ने कथित तौर पर महिला को कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल किया और 25 मई को उसे एक लॉज में ले गया। आरोप है कि लॉज में खान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।