मुंबई

Maharashtra MLC Election Result: सभी सीटों के नतीजे घोषित, उद्धव की शिवसेना पड़ी भारी, जानें कौन कहां से जीता

Maharashtra MLC Elections 2024 : मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 26 जून को मतदान हुआ था।

2 min read
Jul 02, 2024
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव 2024

Maharashtra MLC ElectionResult : महाराष्ट्र विधान परिषद (Member of Legislative Council- MLC) के 2 शिक्षक और 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 जून को हुए चुनाव के नतीजे आ गए है। जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक सीट पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी कोंकण स्नातक सीट और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रही।

बीजेपी ने कोंकण स्नातक सीट, मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। चुनाव आयोग ने पिछले महीने विधान परिषद के मुंबई स्नातक, कोंकण डिवीजन स्नातक, नासिक डिवीजन शिक्षक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।

मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। उद्धव गुट के उम्मीदवार अनिल परब ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है और वह बड़े अंतर से निर्वाचित हुए हैं। परब को 44 हजार 784 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी किरण शेलार (Kiran Shelar) को हार का मुंह देखना पड़ा। शेलार को 18,772 वोट मिले।

कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के निरंजन डावखरे ने कांग्रेस के रमेश कीर को हराया। डावखरे को 1,00,719 वोट मिले जबकि कीर को 28,585 मत मिले।

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जेएम अभ्यंकर ने मुंबई शिक्षक सीट से जीत हासिल की। ​​उन्हें 11,598 वैध मतों में से 4,083 मत मिले। जबकि बीजेपी प्रत्याशी शिवनाथ दराडे की हार हुई।

वहीँ, नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के किशोर दराडे ने बाजी मारी है। वह नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 32 हजार 309 वोटों के साथ चुने गए। जबकि उद्धव ठाकरे गुट के संदीप गुलवे की शिकस्त हुई है।

4 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल खत्म

मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक विलास पोतनीस (उद्धव ठाकरे गुट), कोंकण डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखेर (बीजेपी), नासिक डिवीजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक किशोर दराडे (उद्धव ठाकरे गुट) और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक कपिल पाटील (लोकभारती) का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है।

विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। विधान परिषद एक स्थायी सदन है। यह कभी भी भंग नहीं होती है।

Updated on:
02 Jul 2024 11:27 am
Published on:
02 Jul 2024 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर