मुंबई

महाराष्ट्र: कौन है सुधाकर बडगुजर? BJP के बड़े नेता पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब उन्हीं से थामा ‘कमल’

Maharashtra Politics : सुधाकर बडगुजर कभी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के मजबूत स्तंभ माने जाते थे और वरिष्ठ नेता संजय राउत के निकटवर्ती थे।

2 min read
Jun 17, 2025
सुधाकर बडगुजर उद्धव सेना का साथ छोड़ BJP में हुए शामिल

Sudhakar Badgujar Join BJP: महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों की सरगर्मियों के बीच बीजेपी में विपक्षी खेमे के नेताओं की इनकमिंग जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के नासिक जिले के कद्दावर नेता सुधाकर बडगुजर ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे सियासी हलकों में खलबली मच गई है।

सुधाकर बडगुजर कभी शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के मजबूत स्तंभ माने जाते थे और वरिष्ठ नेता संजय राउत के भी निकटवर्ती थे। लेकिन अब वही सुधाकर बडगुजर ने दावा किया कि उद्धव की शिवसेना में उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया और अपमानित किया गया, इसी कारण वे बीजेपी में आए हैं।

हालांकि बडगुजर का बीजेपी में आना विपक्षी नेताओं को एक अहम मुद्दा भी दे रहा है। दरअसल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम कुत्ता के साथ बडगुजर के संबंध होने का गंभीर आरोप खुद बीजेपी नेताओं ने लगाए थे। एक पार्टी में उनके साथ नाचते हुए फोटो भी सामने आये थे। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने 2023 में राज्य विधानसभा में यह फोटो दिखाकर जमकर आरोप लगाए थे। उस समय देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री थे। उन्होंने इस मामले की एसआईटी से जांच कराने के आदेश दिए थे।

इसके अलावा, बडगुजर ने ही मकाऊ के एक कैसीनो की तस्वीर सबके सामने लाई थी, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के होने का दावा किया गया था। इसके कारण बावनकुले मुश्किल में पड़ गए थे। लेकिन वही बडगुजर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वो भी बावनकुले की उपस्थिति में।

नितेश राणे के बदले सुर

दिलचस्प बात यह रही कि बीजेपी नेता व मंत्री नितेश राणे जो कभी बडगुजर पर कटाक्ष किया करते थे, उन्होंने आज उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि अब बडगुजर सौ फीसदी भगवाधारी हो चुके हैं और हिंदुत्व की राह पर चल पड़े हैं।

बीजेपी में शामिल होने से पहले बडगुजर ने शक्तिप्रदर्शन भी किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने ज़ोरदार नारेबाजी की। उनके साथ बबन घोलप, कांग्रेस और अन्य दलों के कई पूर्व नगरसेवक भी बीजेपी में शामिल हुए।

उद्धव गुट पर साधा निशाना

बीजेपी में शामिल होने के बाद बडगुजर ने शिवसेना ठाकरे गुट पर हमला बोलते हुए कहा, “मैं सच में बेगुनाह हूं, समाज के लिए हमेशा काम करता हूं। पार्टी के लिए मैंने वह भी किया, जो मुझसे अपेक्षित नहीं था। लेकिन अचानक किस्मत ने ऐसा वार किया कि मेरे खिलाफ कार्रवाई हुई। जिस पार्टी ने मेरा अपमान किया, मैं उसे बताना चाहता हूं कि महापालिका चुनाव में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

बडगुजर नासिक में ठाकरे सेना के एक शक्तिशाली नेता के रूप में जाने जाते थे। शिवसेना में विभाजन के बाद भी वह उद्धव ठाकरे के साथ बने रहे। इसलिए उनका बीजेपी में शामिल होना विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Updated on:
17 Jun 2025 08:33 pm
Published on:
17 Jun 2025 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर