8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने कैसीनो में खेला जुआ? संजय राउत ने ट्वीट की फोटो, मचा सियासी घमासान

Sanjay Raut Vs BJP: संजय राऊत ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मकाऊ में कैसीनो में जुआ खेला हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 20, 2023

Chandrashekhar Bawankule Casino pic

पलटवार में बीजेपी ने शेयर की आदित्य ठाकरे की फोटो!

Chandrashekhar Bawankule in Casino: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने दिग्गज नेता संजय राउत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद राउत ने कथित तौर पर एक कैसीनो में जुआ खेलते हुए महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख की तस्वीर भी ट्विटर भी पोस्ट की है। उधर, राउत पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने भी आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह एक ग्लास में कुछ पीते नजर आ रहे है। अब इसे लेकर सूबे की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने भी मामले की जांच की मांग की है।

संजय राऊत ने दावा किया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मकाऊ में कैसीनो में जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने इसकी एक फोटो भी ट्वीट की है। हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी ने संजय राउत के ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है कि बावनकुले ने कभी जुआ नहीं खेला है। यह भी पढ़े-मुंबई: गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, मेट्रो साइट पर सूटकेस में मिला युवती का शव


बीजेपी ने जारी किया बयान

बीजेपी ने आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीट कर कहा, यह कैसीनो उसी होटल में है, जहां चंद्रशेखर बावनकुले अपने परिवार के साथ ठहरे हुए हैं। हालाँकि, जिनकी जिंदगी खुद जुआ है वे इससे आगे नहीं देख सकते है। संजय राउत भाऊ बस हमें बताएं कि आदित्य ठाकरे के गिलास में किस ब्रांड की व्हिस्की है?

संजय राउत ने लगाये गंभीर आरोप

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने आज दोपहर में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कथित तौर पर बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले एक कैसीनो में बैठे है। राउत ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह तस्वीर किसकी है। किसी ने मुझे बताया कि वह महाराष्ट्र के बड़े व्यक्ती हैं और मकाऊ में एक कैसीनो में हैं... 2-4 घंटे के अंदर उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए... इसका मतलब है कि महाराष्ट्र में अचानक 'अच्छे दिन' आ गए हैं...लोग बैंकॉक, स्विट्जरलैंड जाते हैं। इसमें छिपाने की क्या बात है? लेकिन महाराष्ट्र की स्थिति क्या है? कैसीनो में जाना और करोड़ों रुपये खर्च करना...क्या यह सही है? .."

संजय राउत ने आगे कहा, “वे (बीजेपी) कहते हैं कि बावनकुले परिवार के साथ हैं, लेकिन परिवार क्या चीनी है? मेरे पास 27 फ़ोटो और पाँच वीडियो हैं। लेकिन, हममें इंसानियत है...अगर सभी को सार्वजनिक कर दिया तो बीजेपी की दुकान बंद हो जाएगी।“ आदित्य ठाकरे की तस्वीर को राउत ने मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम से मुलाकात के दौरान का बताया। बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी पीते हैं वहीँ आदित्य ठाकरे भी पीते हैं।


फडणवीस ने बताया मॉर्फ्ड तस्वीर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ''इसमें संजय राउत की विकृत मानसिकता दिख रही है और पता चल रहा है कि वह कितने हताश हैं। उस होटल में बावनकुले अपने पूरे परिवार के साथ रुके थे। जहां उन्होंने डिनर किया था, उसी जगह पर रेस्टोरेंट और कसीनो थे। जानबूझकर एक अधूरी फोटो ट्वीट की गई है। पूरी फोटो में बावनकुले अपनी पत्नी, बेटी और पूरे परिवार के साथ नजर आएंगे। यह विकृत मानसिकता खत्म होनी चाहिए। इतनी निराशा ठीक नहीं है..आप मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट करके ऐसे आरोप लगा रहे है, इससे कम स्तर और क्या हो सकता है...”

फोटो की हो सीबीआई जांच: नाना पटोले

राउत के ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी टिप्पणी की है। नाना पटोले ने कहा, संजय राउत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कैसीनो खेलते हुए फोटो ट्वीट की है। यह फोटो गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए। एक तरफ राज्य दिवालिया हो रहा है। ठेकेदार भुगतान नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर जा रहे हैं। राज्य की तिजोरी खाली है... बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पास इतना पैसा कहां से आया? इस फोटो की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।