Pune IT Engineer Death Case : पुणे में एक आईटी इंजीनियर युवती ने इमारत की 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
महाराष्ट्र के पुणे जिले के हिंजवडी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 25 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर युवती ने शुक्रवार (31 मई) की तड़के ‘द क्राउन ग्रीन’ सोसायटी की 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अभिलाषा भाऊसाहेब कोथिम्बरे के रूप में हुई है, जो पेशे से आईटी इंजीनियर थीं।
पुलिस के अनुसार, अभिलाषा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने लिखा, “सॉरी, मुझे माफ कर देना। मैं यह अपनी मर्जी से कर रही हूं। अब जीने की इच्छा नहीं बची है।” यह सुसाइड नोट उसके कमरे से मिला।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें अभिलाषा सुबह 4:42 बजे इमारत की लिफ्ट में चढ़ती नजर आती है। वह बेहद शांत दिखाई दे रही थी। लिफ्ट से उपरी मंजिल पर पहुंचने के बाद वह बाहर निकल गई और कुछ ही देर में उसने छलांग लगा दी।
पुलिस ने अभिलाषा की रूम की तलाशी ली, जहां से सुसाइड नोट, खून लगे नैपकिन, इनरवियर, तकिए का कवर और उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसमें कई आंतरिक अंगों को गंभीर चोटें लगने की पुष्टि हुई है।
हिंजवडी पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में किसी साजिश या हत्या के संकेत नहीं मिले हैं। सभी साक्ष्य यह संकेत देते हैं कि अभिलाषा ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की। हालांकि, मामले की हर एंगल से जांच जारी है।