
सांकेतिक तस्वीर
महाराष्ट्र के लातूर जिले (Latur News) के औसा तालुका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया गया। घटना के करीब सात महीने बाद अब इसका खुलासा हुआ है, जब पीड़िता की मेडिकल जांच में उसके छह महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपनी बहन और बहनोई के साथ रह रही थी। पीड़िता के जीजा को आरोपी ने खेतिहर मजदूर के तौर पर अपने यहां काम पर रखा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अक्सर नाबालिग लड़की पर नजर रखा करता था और जब भी वह खेत में बने शेड में अकेली होती, वह वहां पहुंच जाता।
इसी दौरान एक मौके पर आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन यौन संबंध बनाए और किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर और धमकी की वजह से पीड़िता ने कई महीनों तक यह बात सभी से छुपाई।
हाल ही में जब नाबालिग पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी तो मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें वह छह महीने की गर्भवती निकली। यह जानकर परिवार के लोग सन्न रह गए। उन्होंने नाबालिग से इस बारे में पूछा तो उसने सारी बात बता दी और इसके बाद इस जघन्य वारदात का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा।
औसा थाने में पीड़िता और उसके परिवार की शिकायत के आधार पर 30 मई को केस दर्ज किया गया। लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच पूरी कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। उधर, इस घिनौनी वारदात के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
Updated on:
04 Jun 2025 04:08 pm
Published on:
04 Jun 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
