मुंबई

टायर फटा… और चलती बस बन गई आग का गोला, बाल-बाल बचे 21 यात्री, सामने आया वीडियो

Maharashtra Accident : महाराष्ट्र परिवहन की एक बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

less than 1 minute read
Sep 11, 2024

Shivshahi Bus Fire : पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की शिवशाही बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। लेकिन चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक, सांगली डीपो की शिवशाही बस मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्वारगेट से रवाना हुई। बस जब सतारा के वाढे फाटा इलाके में पहुंची तो पिछला टायर अचानक फट गया। बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद ही बस में आग लगी। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब वाढे फाटा परिसर में हुआ। बस में 21 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एसटी की शिवशाही बस पुणे के स्वारगेटसे सांगली की ओर जा रही थी, तभी सतारा के पास वधेफाटा में बस में अचानक आग लग गयी।

आग लगने पर चालक ने बड़ी सावधानी से बस सड़क किनारे रोक दिया और कंडक्टर की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद सतारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही एसटी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बस से सांगली भेजा गया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Published on:
11 Sept 2024 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर