खबर है कि बोलेरो और ट्रक के बीच बीती रात साढ़े 12 बजे के आसपास टक्कर हुई। इस हादसे में सोलंकूर गांव के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। निपानी देवगड़ राज्य राजमार्ग पर सरवडे-मांगेवाडी के बीच यह भयानक हादसा हुआ। हादसे में सोलंकूर के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभम चंद्रकांत धावरे (28), आकाश आनंदा परीट (23) और रोहन संभाजी लोहार (24) के रूप में की है।
इस हादसे में रुत्विक पाटिल, भरत धनाजी पाटिल, सौरभ सुरेश तेली और संभाजी लोहार गंभीर तौर पर जख्मी हुए है। उनका छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर की आधी रात के बाद सरवडे में नदी पुल के पास एक ट्रक (KA 28 AA 8206) ने बुलेरो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ मौके से भाग गया।
आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
राधानगरी पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय बोलोरो में सात लोग थे और वह राधानगरी तहसील के सोलंकूर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। राधानगरी पुलिस ने इस हादसे के संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर्नाटक के यादगीर निवासी गद्दियप्पा परशुराम राठोड (उम्र 42) के तौर पर हुई है। गणेशोत्सव के मौके पर हुए इस हादसे से पीड़ितों के गांव में मातम पसर गया है।