मुंबई

Jalgaon: शर्मनाक! थाने लाकर तीन युवकों से करवाया यौन कृत्य, एसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के जलगांव में नाबालिग के अपहरण मामले में पूछताछ के नाम पर तीन युवकों के साथ बर्बरता करने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
Jul 30, 2025
मुंबई फिल्मसिटी में चोरी, 3 पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार (Patrika Photo)

महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। चोपडा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर सज्जन सिंह नरहेडा को तीन युवकों को थाने में प्रताड़ित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में हिरासत में लिए गए तीन युवकों को न सिर्फ निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के साथ अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ें

FD तोड़कर बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 14 लाख! महाराष्ट्र में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए चौंकाने वाली ठगी

क्या है मामला?

शिकायत के अनुसार, चोपडा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इस सिलसिले में एक समाज के तीन युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। शिकायत में कहा गया है कि दरोगा नरहेडा ने न सिर्फ इन युवकों को निर्वस्त्र कर अमानवीय रूप से पीटा, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के साथ यौन कृत्य करने के लिए मजबूर किया। यही नहीं, एक महिला के साथ भी अभद्र भाषा में गाली-गलौज और मारपीट किए जाने की बात सामने आई है।

बहुजन समाज पार्टी और एकलव्य संस्था ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के सामने आने के बाद पीड़ित परिवारों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिस अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

50 करोड़ का ड्रग्स जब्त

जलगांव जिले में पुलिस ने 50 करोड़ रुपये कीमत का 39 किलो एम्फेटामाइन नामक मादक पदार्थ जब्त किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर चालीसगांव हाईवे पर पुलिस ने देर रात एक कार को रोका। तलाशी लेने के बाद लगभग 50 करोड़ की 39 किलो एम्फेटामाइन बरामद की गई। यह खेप दिल्ली से इंदौर, धुले, चालीसगांव और छत्रपति संभाजीनगर होते हुए बेंगलुरु ले जाई जा रही थी। प्रतिबंधित दवा एम्फेटामाइन, जिसे ‘स्पीड’ और ‘क्रिस्टल मेथ’ जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के लिए एक शक्तिशाली उत्तेजक के रूप में काम करती है और इसके चिकित्सीय उपयोग भी हैं।

Updated on:
30 Jul 2025 01:23 pm
Published on:
30 Jul 2025 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर