
प्रतीकात्मक फोटो
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अज्ञात जालसाज ने उनकी एफडी (सावधि जमा) तोड़कर कथित तौर पर 14.87 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पुलिस के अनुसार, पीड़ित और उनकी पत्नी का ठाणे शहर में एक निजी बैंक में जॉइंट बचत खाता है, जिसमें उन्होंने अपने बुढ़ापे के लिए लाखों रुपयों की एफडी कर रखी थी।
राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग करके पीड़ित को बिना बताए उनकी एफडी तोड़ी और पैसे निकाल लिए। पुलिस ठगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ठाणे शहर के कोलबाड़ इलाके में रहने वाले बुजुर्ग को हाल ही में इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने तुरंत अपने बैंक से संपर्क किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद 83 वर्षीय पीड़ित ने राबोडी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वरिष्ठ नागरिक से 95 लाख रुपये की ठगी के मामले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट का जाल बिछाकर यह ठगी की थी।
मीरा-भायंदर-वसई-विरार (अपराध) के सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इकबाल बालासाहेब (47) और शाइन इकबाल बालासाहेब (41) के रूप में हुई है। दोनों को 8 अप्रैल को दर्ज मामले के तहत आगे की कार्रवाई के लिए लखनऊ क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।
Published on:
28 Jul 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
