19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FD तोड़कर बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 14 लाख! महाराष्ट्र में ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए चौंकाने वाली ठगी

Digital Arrest Online Fraud : एक अन्य मामले में ठाणे जिले के मीरा रोड से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर एक वरिष्ठ नागरिक से ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर 95 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 28, 2025

प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अज्ञात जालसाज ने उनकी एफडी (सावधि जमा) तोड़कर कथित तौर पर 14.87 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पुलिस के अनुसार, पीड़ित और उनकी पत्नी का ठाणे शहर में एक निजी बैंक में जॉइंट बचत खाता है, जिसमें उन्होंने अपने बुढ़ापे के लिए लाखों रुपयों की एफडी कर रखी थी।

राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग करके पीड़ित को बिना बताए उनकी एफडी तोड़ी और पैसे निकाल लिए। पुलिस ठगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।  

ठाणे शहर के कोलबाड़ इलाके में रहने वाले बुजुर्ग को हाल ही में इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने तुरंत अपने बैंक से संपर्क किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद 83 वर्षीय पीड़ित ने राबोडी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है।

डिजिटल अरेस्ट से 95 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वरिष्ठ नागरिक से 95 लाख रुपये की ठगी के मामले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट का जाल बिछाकर यह ठगी की थी।

मीरा-भायंदर-वसई-विरार (अपराध) के सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इकबाल बालासाहेब (47) और शाइन इकबाल बालासाहेब (41) के रूप में हुई है। दोनों को 8 अप्रैल को दर्ज मामले के तहत आगे की कार्रवाई के लिए लखनऊ क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।