Thane News : भिवंडी में एक गोदाम में भीषण आग लगी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
Bhiwandi Fire Video : मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शुक्रवार को एक स्क्रैप गोदाम भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के भिवंडी के इस्लाम नगर इलाके (Islam Nagar Bhiwandi) में स्थित स्क्रैप गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग से गोदाम को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। माना जा रहा है कि स्क्रैप गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी, हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
फायर ब्रिगेड कर्मी आग की लपटों पर काबू पाने और आग को फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रहें हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों से अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।