8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से हड़कंप, 3 की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती

Maharashtra Sangli News : सांगली एमआईडीसी में जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 22, 2024

Gas leak in Sangli MIDC

File Photo

Sangli MIDC Gas Leakage : महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक की घटना के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 9 का इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार रात शालगांव एमआईडीसी में हुई। प्रशासन ने स्थिति के नियंत्रण में होने की जानकारी दी है।

सांगली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया कि खतरनाक गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

सांगली के कडेगाव तालुका के शालगांव में एमआईडीसी में स्थित केमिकल कंपनी से बीती रात बड़े पैमाने पर गैस रिसाव का मामला सामने आया। इस जहरीली गैस के कारण कई लोगों की हालत बिगड़ गई। कुछ पीड़ितों को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़े-Maharashtra Election: मतदान केंद्र पर उम्मीदवार को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

बताया जा रहा है कि कुछ की हालत गंभीर है। इलाज के दौरान दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो चुकी है। मृतक महिलाओं के नाम सुचिता उथले (उम्र 50) और नीलम रेठरेकर (उम्र 26) हैं। सह्याद्रि अस्पताल में करीब पांच मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कंपनी से गैस का रिसाव हुआ वह रासायनिक उर्वरक बनाने वाली कंपनी बताई जा रही है। गुरुवार शाम को अचानक गैस रिसाव के कारण जहरीली गैस एमआईडीसी परिसर और आसपास की बस्तियों में फैल गई।

इसके चलते कंपनी के कर्मचारियों और इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और उल्टी होने लगी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से एमआईडीसी परिसर में हड़कंप मच गया है।