8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Election: मतदान केंद्र पर उम्मीदवार को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

Beed Candidate Balasaheb Shinde Death : महाराष्ट्र के बीड निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर कथित तौर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 20, 2024

Maharashtra Candidate Balasaheb Shinde Death

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस बीच बीड के परली विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ की घटना घटी। इसके अलावा परली में शरद पवार गुट के एक स्थानीय नेता पर हमला भी किया गया। इससे उन निर्वाचन क्षेत्रों में अराजक स्थिति पैदा हो गई है। इससे बीड जिले में मतदान काफी चर्चा में रहा. दूसरी ओर बीड से एक दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली घटना सामने आई।

बीड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। मतदान के दिन अपने प्रत्याशी के निधन से कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा लगा है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के बीड में बड़ा हंगामा, 3 मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़, 4 जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, बालासाहेब शिंदे बीड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। इसलिए, आज मतदान के दिन वे बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में मतदान केंद्र पर गए थे। इसी बीच उन्हें चक्कर आया और वह बेसुध होकर गिर पड़े। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए बीड शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, वहां से उन्हें छत्रपति संभाजी नगर के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।