MHADA Konkan Board Lottery Details: पात्र व्यक्ति अपने सपनों का घर पाने के लिए म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
म्हाडा यानी महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) के कोकण मंडल ने ठाणे और पालघर में अपना घर खरीदने कि चाहत रखने वाले मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। म्हाडा ने कुल 5,285 किफायती घरों की बंपर लॉटरी की घोषणा की है, जिससे हजारों लोगों को अपने खुद के घर का सपना साकार करने का अवसर मिलेगा।
लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 14 जुलाई दोपहर 1 बजे से शुरू
आवेदन की अंतिम तारीख- 13 अगस्त रात 11:59 बजे तक
डिपाजिट रकम भरने की अंतिम तारीख- 14 अगस्त रात 11:59 बजे तक
लॉटरी ड्रॉ की तारीख और स्थान: 3 सितंबर सुबह 10 बजे, डॉ. काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह (ठाणे)
प्रारंभिक पात्रता सूची- 21 अगस्त को शाम 6 बजे म्हाडा की वेबसाइट पर जारी होगी
इस बंपर लॉटरी में घरों की कीमत 25 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच है। कोकण मंडल द्वारा घोषित की गई यह लॉटरी कुल पांच श्रेणियों में विभाजित की गई है। इसमें 20 प्रतिशत सर्वसमावेशी योजना के अंतर्गत 565 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि 15 प्रतिशत एकीकृत शहर गृहनिर्माण योजना के तहत 3002 फ्लैटों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, म्हाडा कोकण मंडल गृहनिर्माण योजना और बिखरे हुए फ्लैटों की श्रेणी में 1677 घर शामिल किए गए हैं। जबकि 50 प्रतिशत किफायती घर योजना के तहत 41 घरों की बिक्री की जाएगी। साथ ही, म्हाडा कोकण मंडल की गृहनिर्माण योजना के अंतर्गत 77 भूखंड (प्लॉट) भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। वेबसाइट पर आवेदन, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेजों की जानकारी और लॉटरी से जुड़ी सभी अपडेट्स उपलब्ध कराई जाएंगी। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत प्रणाली के जरिए पारदर्शी तरीके से की जाएगी। पात्रता की जांच भी ऑनलाइन सिस्टम के जरिए की जाएगी। यदि आप ठाणे या पालघर में एक किफायती और भरोसेमंद घर की तलाश कर रहे हैं, तो म्हाडा की यह लॉटरी आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकती है।