Mumbai news : मुंबई पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉस्को एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Rape Crime in Mumbai : मुंबई में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 30 साल के शख्स ने कथित तौर पर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मुंबई के दिंडोशी इलाके में हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि 9 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में उसके 30 साल के पिता के खिलाफ दिंडोशी पुलिस स्टेशन (Dindoshi Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, इसी साल जून महीने में जब घर पर कोई नहीं था तो आरोपी ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने किसी को यह बात नहीं बताने की धमकी भी दी।
दिंडोशी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि हाल ही में बच्ची ने आपबीती अपनी मां को बताई। जिसके बाद मां अपनी बेटी के साथ दिंडोशी पुलिस स्टेशन गई और आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65 (2), 68 (ए) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4,10,12 के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।