17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: नंदुरबार में स्कूल के स्वीपर ने 5वीं क्लास की छात्रा को दिखाई पॉर्न, गिरफ्तार

Nandurbar News : स्कूल में काम करने वाले शख्स ने नाबालिग छात्रा को अपने फोन पर अश्लील चीजें दिखाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 29, 2024

Maharashtra girl crime

Nagpur Minor Girl Rape Case

Maharashtra Crime : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में राज्य में महिला हिंसा की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है। हर दिन किसी न किसी हिस्से से महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले बदलापुर में एक स्कूल कर्मचारी द्वारा नाबालिग लड़कियों के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया था। ऐसा ही मामला अब नंदुरबार (Nandurbar Crime) में हुआ है।

यह भी पढ़े-पुणे में नदी किनारे मिला महिला का सिर कटा धड़, हाथ-पैर भी गायब, फैली सनसनी

पुलिस ने बताया कि नंदुरबार के एक स्कूल के 50 वर्षीय सफाईकर्मी ने पांचवीं कक्षा की एक लड़की को अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना 27 अगस्त की है। सफाई कर्मचारी ने उसे अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट चालू करने की बात कहकर अश्लील वीडियो दिखाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद लड़की ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने स्कूल जाकर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की और इस मामले में संबंधित सफाई कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इस बीच, नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त ने कहा कि लड़की के माता-पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, नंदुरबार पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता और पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

नंदुरबार के एसपी श्रवण दत्त ने कहा, ''27 अगस्त को नंदुरबार के एक स्कूल में यह घटना घटी। स्कूल में काम करने वाले शख्स ने नाबालिग छात्रा को अपने फोन पर अश्लील चीजें दिखाई। बुधवार को पीड़ित परिवार पुलिस स्टेशन पहुंचा और त्वरित कार्रवाई की जा रही है। नंदुरबार सिटी थाने में पॉस्को एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और आगे की जांच चल रही है। हम जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेंगे।''