मुंबई

यात्रीगण ध्यान दें! मुंबई-जबलपुर स्पेशल अब 28 दिसंबर तक चलेगी, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला

Indian Railway : यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

less than 1 minute read
May 29, 2024

Bandra Terminus - Jabalpur Special Train : Unreserved Special Train : भारतीय रेलवे गर्मी की छुट्टियों में घर गए लोगों के वापसी के लिए सैकड़ों अरक्षित और अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चला रही है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में यात्रियों को ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिल सकी है। इस बीच, रेलवे ने मुंबई-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराये पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे ने अधिकारिक बयान में कहा, यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्‍या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अब विशेष किराये पर इस साल के अंत तक चलेगी।

इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

बयान के मुताबिक, 02133 बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल पहले 29 जून 2024 तक चलने वाली थी, लेकिन इसे 28 दिसंबर 2024 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 28 जून की बजाय अब 27 दिसंबर तक पटरियों पर दौड़ेगी।

यह स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। विस्तारित फेरे की टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Updated on:
29 May 2024 05:26 pm
Published on:
29 May 2024 05:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर