Mumbai New Medical College : मुंबई में 50 सीटों वाला नया सरकारी मेडिकल कॉलेज शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से शुरू होगा।
New Government Medical College : नीट पेपर लीक की खबर से निराश मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई में 50 सीटों वाला एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से शुरू हो जाएगा। यह सरकारी मेडिकल कॉलेज गोकुलदास तेजपाल अस्पताल (GT Hospital) और मैडम कामा अस्पताल (Madam Cama Hospital) के सहयोग से शुरू होगा। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने महाराष्ट्र विधानसभा में इसकी घोषणा की है।
मंत्री हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण मुंबई के गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पताल में सत्र 2024-25 से एक नया राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें होंगी और बाद में धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, मेडिकल कॉलेज 2012 में प्रस्तावित किया गया था और हाल ही में भारतीय चिकित्सा परिषद (Indian Medical Council) ने इसे हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि मुंबई के कोलाबा से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर इस मुद्दे को लेकर लगातार सक्रीय रहे।
मुश्रीफ ने बताया कि अगले साल सीटों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 18 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बनायीं है।