Mihir Shah : मुंबई की शिवडी कोर्ट ने बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Mumbai WorliHit And Run Case : मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उधर, वर्ली में दुर्घटना से पहले मिहिर जुहू स्थित जिस बार में दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था, उस पर आज बुलडोजर एक्शन हुआ है। बीएमसी ने बार का अवैध हिस्सा ढहा दिया है। एक दिन पहले मुंबई पुलिस ने बार की तलाशी ली थी।
इस बीच, इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस ने राज्य सरकार और मुंबई पुलिस पर मामले को दबाने और मिहिर शाह को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को पीड़िता कावेरी नखवा के पति प्रदीप नखवा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए शिंदे सरकार पर हमला बोला।
आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमें उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। बाकि किसी को कोई और मदद या राहत की ज़रूरत नहीं है। हम सभी को बस यह देखना है कि मिहिर राजेश शाह के साथ क्या होता है और क्या कार्रवाई की जाती है...क्या उनके घर पर भी बुलडोजर चलेगा.. क्या इस मामले में उनके यहां भी बुलडोजर चलाकर पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा?"
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है, आरोप लगाने के अलावा उनके पास कुछ है ही नहीं...मैंने निर्देश दिया है कि हिट एंड रन मामले में दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी...''
आरोपी राजेश शाह को घटना के चार दिन बाद पार्टी से निलंबित करने की कार्रवाई पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "प्राथमिकता आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और पीड़िता को सहयोग देना होनी चाहिए... कोई भी गैर कानूनी काम करेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
मुंबई पुलिस के मुताबिक, शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह (24) कथित तौर पर दुर्घटना के समय नशे में बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था। उसने रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में एक स्कूटर को टक्कर मार दी, इस हादसे में स्कूटर सवार कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई, वहीं उनके पति प्रदीप घायल हो गए। घटना के बाद से मिहिर फरार था और कथित तौर पर शाहपुर में छिपा बैठा था।
पुलिस ने मिहिर को बचाने के आरोप में राजेश शाह को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इस मामले में आज पार्टी ने राजेश शाह के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें शिवसेना उपनेता पद से निष्कासित कर दिया। पुलिस का दावा है कि हादसे के बाद राजेश और उनके ड्राइवर राजर्षि बिदावत ने हादसे के बाद मिहिर को भागने में मदद की थी। मिहिर को हादसे के करीब 60 घंटे बाद पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।