मुंबई

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में सीएम योगी के साथ दिखे नितीश कुमार, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट

Swearing Ceremony in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बड़े-बड़े दिग्गजों का जमावड़ा रहा। इसमें राजनीतिक हस्तियों से लेकर बिजनेस टाइकून और बॉलीवुड के बड़े कलाकार शामिल रहे।

2 min read
Dec 05, 2024

Swearing Ceremony in Maharashtra: महाराष्ट्र में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले ली। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के साथ पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बात करें अगर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले मेहमानों की तो इसमें देश के बड़े-बड़े कारोबारियों से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज तक शामिल रहे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी पहुंचे। मंच पर योगी आदित्यनाथ और नितीश कुमार एक साथ बैठे नजर आए। इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और शरद पवार ने बनाई दूरी

गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। बड़े-बड़े दिग्गजों से भरे समारोह स्‍थल से उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और शरद पवार ने दूरी बनाकर रखी। राजनीति गलियारों में यह चर्चा का विषय बना रहा। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के दिग्गज नेता गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी शामिल रहे।

ढाई साल तक एकनाथ शिंदे के नीचे काम करते रहे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में लगभग ढाई साल पहले राजनीतिक उठापटक के बीच महायुति गठबंधन की सरकार बनी थी। इसमें शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने। जबकि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए गए। इस बार हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई। इसमें अकेले भाजपा 132 सीटों पर जीत दर्ज कर सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने चुनाव परिणाम आने के बाद ही सीएम की कमान भाजपा को सौंप दी थी। सूत्रों का ये भी कहना है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनकर फडणवीस के अंडर काम करने को राजी नहीं थे। हालांकि मान-मनौव्वल के बाद शिंदे डिप्टी सीएम के तौर पर काम करने को तैयार हो गए हैं।

बॉलीवुड दिग्गजों से लेकर बिजनेस टाइकून तक पहुंचे

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में अगर बात वीआईपी मेहमानों की करें तो यहां फिल्मी जगत से लेकर बिजनेस और राजनीति के दिग्गज तक शामिल रहे। शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड से दिग्गज कलाकार सलमान खान, संजय दत्त और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स पहुंचे। इसके अलावा क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुए।

इसके अलावा ‌अगर बात बिजनेस टाइकून की करें तो इसमें मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, राधिका और अनंत अंबानी भी शामिल हुए। इसके अलावा गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा और दीपक पारीख भी शपथग्रहण में पहुंचे हैं। पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे।

Also Read
View All

अगली खबर