Mumbai Local Train Accident: यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा मुंबई लोकल ट्रेन में भीड़भाड़ के समय हुआ, युवक गलत दिशा से ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुंबई के व्यस्त मुंबई सेंट्रल स्टेशन (Mumbai Central Station) पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सुबह 9:44 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अप फास्ट लाइन पर हुआ, जब एक यात्री ट्रेन से गलत दिशा में उतरने की कोशिश कर रहा था। पीड़ित की पहचान ढिला राजेश हमीरा (Dhila Rajesh Hamira) के तौर पर हुई है, वह जोगेश्वरी का रहने वाला था।
चश्मदीदों के अनुसार, युवक प्लेटफॉर्म की तरफ उतरने के बजाय ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच लगे लोहे की जाली को फांदने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका गला जाली में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित को तुरंत नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही 10:14 बजे एम्बुलेंस 108 की डॉक्टर व अन्य रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नायर अस्पताल भेजा गया है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ऐसी ही एक और चौंकाने वाली घटना में 22 वर्षीय शत्रुघ्न कनौजिया नामक युवक बांद्रा स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लगी। हादसा भीड़भाड़ के समय हुआ जब शत्रुघ्न ने ट्रेन से उतरते समय अपना संतुलन खो दिया।
बांद्रा जीआरपी के मुताबी, सौभाग्य से युवक प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच नहीं गिरा। घटनास्थल पर मौजूद अन्य यात्रियों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को घटना की सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल भेजा गया। शत्रुघ्न को पहले भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसके परिजनों के अनुरोध पर उसे नायर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।