26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, 20 की हालत गंभीर

Maharashtra Accident: दुर्घटना के बाद आसपास के लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 05, 2025

Maharashtra Bus Accident

महाराष्ट्र में सोलापुर-पुणे महामार्ग पर गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आढेगाव इलाके के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लातूर जिले के शिरपुर से बस बुधवार रात पुणे के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार तड़के करीब 4 बजे आढेगाव के पास बस चालक को झपकी आ गई और इस वजह से वाहन सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में जा पलटी।

यह भी पढ़े-Maharashtra Crime: जीजा के घर आई नाबालिग साली हुई प्रेग्नेंट, पुलिस के पास पहुंचा मामला, उड़े सबके होश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद आसपास के लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। महामार्ग पुलिस को सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया।      

इस दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति को जल्दी काबू में कर लिया।

लातूर में भी बस पलटी

ऐसे ही एक अन्य हादसे में कराड-लातूर एसटी बस लातूर तालुका के रामेगाव-मुरुड अकोला मार्ग पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पलट गई। हादसे की शिकार बस मुरुड बस स्टैंड से लातूर की ओर जा रही थी।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गए थे, जिससे रास्ता बेहद फिसलन भरा बन गया था। इसके अलावा, सड़क निर्माण कार्य भी जारी था, जिससे हालात और खराब हो गए। हालांकि, बस की रफ्तार धीमी होने के कारण यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत लातूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।