PM Modi Challenge to Sharad Pawar : मुंबई की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
PM Modi in Mumbai Shivaji Park Rally : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज (17 मई) महायुति की आखिरी बड़ी रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई। सत्तारुढ़ खेमे से राज्य के प्रमुख नेता मंच पर मौजूद थे। महायुति के शक्ति प्रदर्शन में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी शामिल हुए। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस, एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नेता शरद पवार को खुली चुनौती दी।
पीएम मोदी ने शरद पवार को चुनौती देते हुए कहा कि आप राहुल गांधी से वीर सावरकर का अपमान बंद करवा कर दिखाईये। भरी मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैं एनसीपी के नेता को चुनौती देता हूँ, आप राहुल से बयान करवाईये.. वो जीवन में कभी वीर सावरकर का अपमान नहीं करेंगे। अभी राहुल को चुनाव के चलते चुप करवाया गया है.. उसके मुंह पर ताला मारा है... जरा उनसे बुलवा दीजिये एक बार की मैं जीवन भर वीर सावरकर के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलूँगा.. वो नहीं कर सकते.. क्योंकि उनको पता है कि चुनाव खत्म होते ही फिर से वो वीर सावरकर को गाली देना शुरू करेंगे... महाराष्ट्र की मिट्टी के साथ धोखा करने वाले लोग है.. महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुँचाने वाले लोग है।”
शिवाजी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता...आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसीकरण हुआ, उसने देश के पांच दशक बर्बाद किए हैं।"
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक तरफ मोदी के पास 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है और 25 साल का रोडमैप भी है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वालों के पास क्या है- जितने लोग उतनी बातें। जितने दल उतनी घोषणाएं और जितने दल उतने प्रधानमंत्री...”
उन्होंने कहा, "ये निराशा के गर्त में डूबे हुए वो लोग हैं, जिनको धारा 370 का हटना भी असंभव लगता था। आज हमारी आंखों के सामने अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी, उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया है और जो ये सपने संजो रहे हैं कि वे कभी 370 का पुनर्जागरण करेंगे, फिर से लाएंगे तो वो कान खोलकर सुन लें... दुनिया की कोई ताकत दोबारा 370 नहीं ला सकती है।"