मुंबई

PM मोदी का 26 सितंबर को पुणे दौरा, भूमिगत मेट्रो व एलिवेटेड रोड की देंगे सौगात

PM Modi Pune Visit : इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार को वर्धा जिले के दौरे पर आये थे और इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Sep 22, 2024

Pune News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा कुछ हफ़्तों में होने की संभावना है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर महाराष्ट्र के दौरे पर आने वाले है। माना जा रहा है कि इस दौरान वह सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के लिए चुनाव अभियान का बिगुल फूंक सकते है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम मोदी 26 सितंबर को पुणे में नई भूमिगत मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे और एक एलिवेटेड मार्ग की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिविल कोर्ट से स्वारगेट तक भूमिगत मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे। वह इस मार्ग को स्वारगेट से कटराज तक विस्तारित करने और पिंपरी चिंचवड से निगडी तक एलिवेटेड मार्ग बनाने की आधारशिला भी रखेंगे।

उन्होंने कहा, हम पुणे मेट्रो के लिए नए चरण बना रहे हैं। गणपति उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए 3.5 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की। पीएम मोदी 26 सितंबर को नए मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करेंगे और दूसरे मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। आगामी दिनों में पुणे बेहतरीन शहरी आवासीय केंद्रों में से एक बन जाएगा।

फडणवीस ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे हवाई अड्डे का नाम संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव अब केंद्र को भेजा जाएगा।

बता दें कि पीएम मोदी 20 सितंबर को राज्य के वर्धा जिले के दौरे पर आये थे और इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और दावा किया कि कांग्रेस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उन्होंने कांग्रेस को दलित और पिछड़ा विरोधी बताया है।

Published on:
22 Sept 2024 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर