PM Modi defeat Bangladesh : नीलेश राणे ने कहा कि भारत बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को बचाएगा और पीएम मोदी दो दिन में पड़ोसी देश को हरा सकते हैं।
Nilesh Narayan Rane : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में फिसड्डी साबित हुई है। आरोप है कि कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट कर रहे है। इसके विरोध में भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
ऐसी ही एक सभा में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक नीलेश राणे ने दावा किया कि बांग्लादेश में हमलों का सामना कर रहे हिंदुओं को भारत बचाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश को 48 घंटे में परास्त कर सकते हैं।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मंगलवार को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए नारायण राणे के बेटे नीलेश ने कहा कि भारत को हर रोज चारों तरफ से घेरा जा रहा है।
कुडाल से विधायक राणे ने कहा कि हिंदू समुदाय के पास सिर्फ एक देश है- भारत। नेपाल भी एक हिंदू बहुल देश है, लेकिन हिमालयी देश में समुदाय की आबादी बहुत कम है।
राणे ने कहा, महाराष्ट्र में हिंदू महिलाओं का अपहरण किया जा रहा है और गणपति, रामनवमी और हनुमान जयंती की रैलियों/जुलूसों पर पथराव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमानों के पास कई देश हैं। अगर आपको (मुसलमानों को) हमारा देश पसंद नहीं है तो चले जाइये।’’
शिवसेना विधायक राणे ने अपने गृह जिले सिंधुदुर्ग में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाएंगे। इसके लिए नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन अपने देश को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। अपनी सतर्कता कम मत कीजिए। मोदी जी को बांग्लादेश को हराने में दो दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। हम 48 घंटे में बांग्लादेश को परास्त कर देंगे।’’
नीलेश राणे (43) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे के बड़े भाई हैं। नीलेश राणे पर कई बार भड़काऊ भाषण देने का आरोप लग चुका है। पूर्व बीजेपी नेता नीलेश राणे ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए और सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।