महाराष्ट्र में एक गर्भवती महिला ने प्रसव के 8 दिन पहले आत्महत्या कर ली। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
Solapur Pregnant Woman Suicide : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नौ महीने की गर्भवती महिला ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार दोपहर सोलापुर के सांगोला तालुका के गायगव्हान इलाके के टकले वस्ती में हुई। रुक्मिणी सूरज टकले ने अपने घर में कपड़े की मदद से लोहे की एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रुक्मिणी की डिलीवरी की तारीख डॉक्टरों के मुताबिक 29 अप्रैल थी। वह नौ महीने की गर्भवती थी और इसलिए पूरे परिवार में जल्द ही एक नए सदस्य के आने की खुशी थी। रुक्मिणी और सूरज का विवाह पिछले साल 17 मार्च को हुआ था। उनका खुशहाल जीवन अचानक एक गहरे सदमे में तब्दील हो गया जब रुक्मिणी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस हृदयविदारक घटना से पहले रुक्मिणी ने एक चिट्ठी भी लिखी, जिसमें लिखा है - "मुझे माफ करना, मुझमें कोई भी अच्छा गुण नहीं है।" मृतका ने यह आखिरी पंक्तियां किसके लिए और क्यों लिखा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब जब घरवालों ने रुक्मिणी को खाने के लिए बुलाया, तब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा बंद था और कोई आवाज नहीं आ रही थी। इसके बाद परिवार के एक सदस्य ने कमरे की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर झांका तो रुक्मिणी फंदे से लटकी हुई दिखाई दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सांगोला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इसे आकस्मिक मृत्यु का मामला माना जा रहा है और आगे की जांच जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम सांगोला ग्रामीण अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया।
मृतक महिला के पति सूरज सीताराम टकले ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस ने बयान के आधार पर फ़िलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है।