महाराष्ट्र में एक 72 वर्षीय व्यक्ति पर सात वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह खुलासा एक नाबालिग ने किया है।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 72 वर्षीय एक वृद्ध ने सात साल की बच्ची को अपने घर बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी के ही घर की एक छोटी बच्ची ने यह पूरी घटना देखी और हिम्मत जुटाकर पीड़िता के परिवार को इसकी जानकारी दी।
यह घटना पुणे के लोहगांव इलाके की है। पीड़िता की 30 वर्षीय मां ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, बच्ची अक्सर पड़ोस में रहने वाले आरोपी के घर जाती थी, जहां वह उसके परिवार के बच्चों के साथ खेलती थी। आरोप है कि आरोपी अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखता था और मासूम के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता था।
एक दिन बुजुर्ग का यह घिनौना कृत्य आरोपी के परिवार की ही एक छोटी बच्ची ने देख लिया। पिछले हफ्ते उसने पीड़िता के घर जाकर कहा कि वह अपनी बेटी (पीड़ित बच्ची) को उसके घर नहीं भेजे। इसके बाद जब परिवार ने कारण पूछा, तब उसने खुलकर कुछ नहीं बताया।
परिवार को शक होने पर जब मां ने अपनी 7 साल की बेटी से बातचीत की, तो वह पहले काफी डरी हुई थी। लेकिन विश्वास में लेने के बाद उसने हैवानियत की पूरी घटना विस्तार से बता दी। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुणे के विमानतल पुलिस ने 72 वर्षीय आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि या नहीं इसकी भी छानबीन की जा रही है।