मुंबई

पुणे में चलती बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा चालक, सामने आया Video

Pune News : बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है।

less than 1 minute read
Jun 14, 2024

Pune Bus Fire : पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके (Pune Pimpri Chinchwad) में एक निजी ट्रैवल की बस में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पिंपरी-चिंचवड़ में नासिक चौराहे के पास हुई। चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

घटना सुबह 7 बजे के आसपास हुई। प्राइवेट बस निगडी से भोसरी की ओर जा रही थी, तभी के अगले हिस्से में आग लग गई। बस से ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। वल्लभनगर के फायर ब्रिगेड कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और और आग पर काबू पा लिया।

घटना के वक्त बस में दो ड्राइवर थे। जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त एक ड्राइवर बस में सो रहा था। हालांकि बस चला रहे दूसरे ड्राइवर ने आग लगने के बाद अपने सहयोगी को सुरक्षित बचाया।

फायर ब्रिगेड के त्वरित प्रतिक्रिया के बावजूद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड ने बताया कि बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी और कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

Updated on:
14 Jun 2024 07:05 pm
Published on:
14 Jun 2024 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर