
ED Raid on Fairplay App : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर अवैध सट्टेबाजी ऐप ‘फेयरप्ले’ पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने मुंबई और पुणे स्थित फेयरप्ले से जुड़े कार्यालयों की तलाशी ली है। इस दौरान करोड़ों का सामान जब्त किया गया है।
ईडी ने गुरुवार को बताया कि अवैध विदेशी सट्टेबाजी ऐप फेयरप्ले से संबंधित धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर तलाशी ली गई है। फेयरप्ले ऐप (https: //thefairplay.io) कथित तौर पर आईपीएल मैचों सहित क्रिकेट के अवैध प्रसारण और विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल पाया गया है।
ईडी की मुंबई जोनल यूनिट ने महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting app) की सहायक ऐप ‘फेयरप्ले’ के मामले में चल रही जांच को और तेज कर दिया है। इसके तहत बुधवार (12 जून) को मुंबई और पुणे में 19 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण, लक्जरी घड़ियां बरामद की। साथ ही नकदी, बैंक फंड, डीमैट खाता होल्डिंग्स के बारे में पता चला। इस कार्रवाई में ईडी ने कुल लगभग 8 करोड़ रुपये की जब्ती की है।
फेयरप्ले ऐप कथित तौर पर आईपीएल (IPL Betting) सहित अन्य क्रिकेट मैचों के अवैध प्रसारण के अलावा हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के परिणामों सहित विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहा है। ईडी इस अवैध कारोबार के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
महादेव सट्टेबाजी केस इस मामले में कई राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों के भी शामिल होने की बातें सामने आई हैं। ईडी के अनुसार, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।
Published on:
14 Jun 2024 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
