मुंबई

Pune: बेकाबू कार ने मारी टक्कर, गेंद की तरह हवा में उछले 2 लोग, सामने आया डरावना वीडियो

Pune Accident : पुलिस अब डैशकैम फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी हुई है। हादसे में स्कूटर के परखच्चे उड़ गए।

2 min read
Feb 24, 2025

Maharashtra Accident Video : महाराष्ट्र के पुणे जिले में सड़क हादसे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटर पर बैठे दो लोग हवा में उछल गए और सड़क पर गिर गए। सोशल मीडिया पर इस भयावह हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना पिंपरी-चिंचवड (Pimpri Chinchwad) में मुंबई-बेंगलुरु हाईवे (Mumbai-Bengaluru National Highway) पर हुई. तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे दोपहिया सवार गेंद की तरह हवा में उछले। सौभाग्य से दोनों बच गये और अब पूरी तरह खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा वाकड (Wakad) इलाके के कात्रज-देहू रोड सेक्शन पर स्थित होटल टिप टॉप इंटरनेशनल के सामने हुआ। शिकायतकर्ता दिनेश वैजनाथ विश्वकर्मा (32) रविवार शाम करीब 6:30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटर से जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ब्लैक सेडान कार ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार फिसलते हुए सीधे उनकी स्कूटर से टकरा गई। हादसे में स्कूटर के परखच्चे उड़ गए।

यह पूरी घटना पीछे से आ रही एक कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई। विश्वकर्मा को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मामूली चोट आई है और वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। इस संबंध में हिंजवाड़ी पुलिस स्टेशन (Hinjawadi Police Station) में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने इसे लापरवाही से गाड़ी चलाने और तेज़ रफ्तार ड्राइविंग का मामला बताया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को गंभीर चोट नहीं आई है। मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Published on:
24 Feb 2025 10:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर