
Maharashtra Accident : महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, वसई में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण हादसा रविवार रात करीब 8 बजे सुरक्षा स्मार्ट सिटी के पास मुख्य सड़क पर हुआ।
बताया जा रहा है कि वसई पूर्व के मधुबन इलाके में रात के समय वाहनों की आवाजाही काफी अधिक होती है। स्पीड ब्रेकर न होने के कारण चालक वाहन तेजी से चलाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। हादसे की रात भी यही हुआ, रात के समय खाली सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस और एक स्कूटी की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वालीव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अभी तक मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं हो सका है। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और अन्य सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे रोके जा सकें।
इधर, नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। ये हादसे शुक्रवार और शनिवार की रात हुए। इनमें से एक हादसा ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। जबकि दूसरा हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक के गलत दिशा में आने की वजह से हुआ। स्थानीय पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
23 Feb 2025 08:27 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
