मुंबई

होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला, इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

Platform Ticket sale stopped due to Holi Rush : होली त्योहार के कारण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है। जिससे स्टेशन पर भीड़ कम की जा सके।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025

Mumbai News : होली त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत जैसे प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे। यह प्रतिबंध 16 मार्च 2025 तक लागू रहेगा।

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के समय स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना है। हालांकि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और कुछ अन्य श्रेणी के यात्रियों की मदद के लिए आने वाले लोगों को छूट देने का प्रावधान रखा है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और नए नियमों का पालन करें, ताकि सभी को सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिल सके।

वहीं, पश्चिम रेलवे ने रविवार 16 मार्च को होली त्‍योहार के कारण वेस्टर्न लाइन के उपनगरीय खंड पर कोई ब्लॉक नहीं रखा है।

Updated on:
13 Mar 2025 08:27 pm
Published on:
13 Mar 2025 08:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर