Sharad Pawar Accident in Maharashtra : जलगांव दौरे पर गए शरद पवार के काफिले की दो कारें आपस में टकरा गईं। यह हादसा भुसावल-यावल रोड पर हुआ।
Sharad Pawar Convoy Accident : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र में रैलियों और बैठकों में व्यस्त हैं। इसी चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार दोपहर उनके काफिले की दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि वरिष्ठ नेता बाल-बाल बच गए और सुरक्षित हैं, जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जलगांव के यावल में हादसा उस वक्त हुआ जब पवार 40 से ज्यादा वाहनों के काफिले के साथ चोपडा में जनसभा को संबोधित करने के बाद भुसावल जा रहे थे।
शरद पवार की गाड़ी के पीछे चल दो गाड़ियां एमएच-15 सीएम 9276 और एमएच-48 एस 5895 यावल तालुका के किनगाव के पास आपस में टकरा गईं। हादसे में एक पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गया। उसे मामूली चोटें आईं।
बताया जा रहा है कि भुसावल की ओर जाते समय अंकलेश्वर महामार्ग पर वाघोदा गांव के पास काफिले के वाहन के सामने स्पीड ब्रेकर आ गया, जिसके कारण चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। इस वजह से पीछे से आ रही कार के चालक को सही अंदाजा नहीं लगा और उसने आगे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
इससे पहले, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की नेता सुषमा अंधारे को लेने आ रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर का पायलट कूदने में कामयाब रहा और बाल-बाल बच गया। सुषमा अंधारे बारामती में एक चुनावी सभा के लिए महाड से हेलिकॉप्टर से जाने वाली थीं।