मुंबई

शरद पवार ने 30 साल बाद लालबागचा राजा के दर्शन किए, क्योंकि… BJP नेता ने लगाया बड़ा आरोप

Sharad Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार सोमवार सुबह मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Sep 09, 2024

Sharad Pawar At Lalbaugcha Raja : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को मुंबई में प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश पंडाल जा कर भगवान गणेश के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। वरिष्ठ नेता पवार के 30 साल बाद लालबागचा राजा पंडाल जाने पर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो लालबागचा राजा गणपति के दर्शन करने गए थे। अब वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए लालबाग आये हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार सोमवार सुबह अपने दामाद सदानंद सुले और नातिन रेवती सुले के साथ लालबागचा राजा के पंडाल पहुंचे। बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट कर कहा, ‘‘मुंबई के गणेश उत्सव की धूम गिरगांव में देखी जा सकती है। अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूरे दिल से लालबागचा राजा पंडाल के दर्शन किए। मैंने किसानों तथा आम लोगों के हितों के लिए लड़ने की शक्ति पाने की प्रार्थना की।’’

बहरहाल, बीजेपी के विधान परिषद सदस्य प्रवीण दरेकर ने पवार के लालबागचा राजा पंडाल में जाने को दिखावा बताया। बीजेपी नेता दरेकर ने कहा, ‘‘शरद पवार कई वर्षों बाद वहां गए हैं और वह भी राजनीतिक कारणों से। उनका पंडाल में जाना बड़ा दिखावा है। पवार ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं जहां वक्ताओं ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है लेकिन उन्होंने कभी उनका विरोध नहीं किया।’’

वहीँ, बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने भी शरद पवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पवार साहब 40 साल बाद रायगढ़ गए... ऐसे ही मुख्यमंत्री रहते हुए वह लालबागचा राजा के दर्शन करने गए थे और आज आखिरकार उन्हें लालबाग के राजा की याद आई।

Published on:
09 Sept 2024 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर