खेलते समय बच्चों को कूलर से करंट लग गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Maharashtra Akola News : महाराष्ट्र के अकोला में दिलदहला देने वाली घटना घटी है। जहां एक कूलर से करेंट लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अकोला जिले में एयर कूलर को छूने के बाद करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह दुखद हादसा रविवार शाम को तेल्हारा तालुका (Telhara) के कालेगांव (Kalegaon) में हुई। मृतक बच्चों की उम्र 4 और 5 साल की है। स्कूल में गर्मी की छुट्टियों के चलते दोनों बच्चे अपने मामा के घर आए थे। जहां यह हादसा हुआ। हिवरखेड पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
हिवरखेड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि खेलते समय बच्चों ने जैसे ही घर में लगे एयर कूलर को छुआ, उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बच्चों को इलाज के लिए ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया है।