मुंबई

महाराष्ट्र: जालना में चीनी फैक्ट्री का सल्फर टैंक फटा, 2 की मौत, एक गंभीर

Maharashtra Factory Explosion : पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

less than 1 minute read
Dec 27, 2024

Sugar Factory Explosion: महाराष्ट्र के जालना जिले के परतुर तालुका में बागेश्वरी शुगर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट की खबर मिल रही है। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।

अधिकारियों ने बताया कि परतूर स्थित बागेश्वरी चीनी मिल में गुरुवार दोपहर में सल्फर टैंक में विस्फोट हो गया। तब मिल चालू थी और कई कर्मचारी काम कर रहे थे। सल्फर टैंक में विस्फोट से सिंदखेडराजा निवासी अशोक तेजराव देशमुख (56) और परतूर निवासी अप्पासाहेब शंकर पारखे (42) की मौके पर ही मौत हो गई।

परतूर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Updated on:
27 Dec 2024 01:13 pm
Published on:
27 Dec 2024 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर