मुंबई

Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, कांग्रेस ने कही ये बात

Uddhav Thackeray meets Devendra Fadnavis : शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज नागपुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

2 min read
Dec 17, 2024

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस मौके पर उनके साथ शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे, वरुण सरदेसाई, अनिल परब, सचिन अहीर मौजूद थे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सूत्र इसे अनौपचारिक मुलाकात बता रहे है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "मुझे महाराष्ट्र में सामान्य राजनीति की उम्मीद है। मैं चुनाव नहीं जीत सका। वे लोग चुनाव जीते और उनकी सरकार बनी। महाराष्ट्र के हित में फैसले अपेक्षित हैं। हम जनता के माध्यम से उनसे पूछते रहेंगे कि उन्होंने यह चुनाव कैसे जीता।"

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "आज हमारे पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की... हम भले ही विरोधी पक्ष में हैं और वे सत्ता पक्ष में हैं लेकिन फिर भी हम सभी जनता द्वारा चुनकर आए हुए विधायक हैं। साथ में काम करते हुए हमारी अपेक्षा है कि वे हमारी बात सुनें और विकास के कार्य आगे बढ़े... राजकीय विचारधारा अलग-अलग है। जिस पर बहस तो होती रहेगी लेकिन इस बहस से कुछ अच्छा निकले ये ही हमारा लक्ष्य है..."

उद्धव गुट के विधायक सचिन अहीर ने कहा, फडणवीस और ठाकरे के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई। यह कोई मीटिंग नहीं थी। यह लगभग 5 मिनट की एक अनौपचारिक मुलाकात थी। दोनों नेताओं के बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

ठाकरे की सीएम फडणवीस से मुलाकात पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, "फडणवीस जी अब राज्य के सीएम हैं... हम भी उनसे मिलते हैं और अब उद्धव जी उनसे मिले हैं, इसमें दिक्कत क्या है?"  

वहीँ, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, "यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। जब मेहमान आते हैं तो उनका स्वागत किया जाता है..."

Updated on:
17 Dec 2024 09:12 pm
Published on:
17 Dec 2024 08:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर