UPSC 2025 Toppers from Maharashtra : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। इस बार महिला प्रतिभागियों ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि तीसरा स्थान अर्चित डोंगरे ने हासिल किया है। अर्चित डोंगरे महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं और इस बार वे राज्य के यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) भी बने हैं।
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किए गए नतीजों में कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें 335 सामान्य वर्ग, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 अनुसूचित जाति और 87 अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। इस वर्ष यूपीएससी ने कुल 1132 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी, जिनमें IAS, IPS, IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाएं शामिल हैं।
यूपीएसी ने 2024 की परीक्षा के लिए आईएएस, आईपीएस और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत कुल 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी।
महाराष्ट्र के लिए यह परिणाम खास तौर पर गौरव का विषय रहा है। पुणे के अर्चित डोंगरे ने देश में तीसरी रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, ठाणे की तेजस्वी देशपांडे ने 99वीं और अंकिता पाटील ने 303वीं रैंक हासिल की है।
अर्चित डोंगरे की सफलता की कहानी भी प्रेरणादायक है। मूलतः पुणे निवासी अर्चित ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में पूरी की थी, जबकि उच्च शिक्षा के लिए वह पुणे शहर गए। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अर्चित ने आईटी कंपनी में करीब एक साल तक काम किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर यूपीएसी की तैयारी शुरू की।
दिलचस्प बात यह है कि अर्चित डोंगरे ने यूपीएसी 2023 परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी और वर्तमान में वह बतौर आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस बार उन्होंने फिर से यूपीएसी परीक्षा दी और देशभर में तीसरा स्थान हासिल कर यह दिखा दिया कि समर्पण और दृढ़ निश्चय से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।