Maharashtra tourists stranded in Uttarakhand : एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने उत्तराखंड सरकार से वहां फंसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें जल्द से जल्द बचाने में मदद करने का अनुरोध किया है।
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद महाराष्ट्र के दर्जनों नागरिक उत्तराखंड में फंस गए। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक चार पर्यटकों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लापता बताये जा रहे है। महाराष्ट्र के नांदेड जिले के 11, सोलापुर के 4 और अन्य जिलों के 36 पर्यटक इस आपदा में फंसे हुए थे। हालांकि, राहत की बात यह है कि ये सभी 51 पर्यटक सुरक्षित हैं। यह जानकारी राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने दी है।
उत्तरकाशी में आपदा की खबर मिलते ही महाराष्ट्र सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए उत्तराखंड प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र और उत्तरकाशी जिला प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके।
साथ ही सरकार पर्यटकों और उनके परिवारजनों से संपर्क में है। साथ ही आपातकालीन संपर्क नंबर भी जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, महाराष्ट्र: 9321587143 / 022-22027990 / 022-22794229, इसके अलावा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तराखंड: 0135-2710334 / 821
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के कुछ पर्यटकों के अभी भी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। उनकी सुरक्षा को लेकर एनसीपी (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में फंसे नागरिकों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण परिवार के लोग काफी चिंतित हैं।
बारामती से सांसद सुले ने ‘एक्स’ पर लिखा, महाराष्ट्र के मंचर क्षेत्र के लगभग 24 नागरिक उत्तराखंड में हाल ही में हुए बादल फटने की घटना के कारण फंसे हुए हैं। पिछले 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण उनके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। सुप्रिया सुले ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की अपील की है।