मुंबई

शरद पवार की सुरक्षा करेंगे CRPF के 55 सशस्त्र जवान, केंद्र ने बढ़ाई सिक्योरिटी

Sharad Pawar Z-plus security : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को 83 वर्षीय शरद पवार को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है।

less than 1 minute read
Aug 22, 2024

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नेता शरद पवार को 'जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। इसके तहत अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख पवार की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान तैनात होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को 83 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है।

केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा के बाद शरद पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने पवार की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया है। सीआरपीएफ की एक टीम इसके लिए महाराष्ट्र पहुंच चुकी है।

बता दें कि ‘जेड प्लस’ सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है। इसके बाद वीआईपी सुरक्षा श्रेणी में ‘जेड’, ‘वाई प्लस’, ‘वाई’ और ‘एक्स’ आते हैं।

गौरतलब हो कि पिछले साल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में एनसीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मुलकात कर शिकायत दर्ज कराई थी।

Updated on:
22 Aug 2024 01:07 pm
Published on:
22 Aug 2024 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर