By Election Result: आठवे राउंड में सपा प्रत्याशी ने खुद को ही लीड़ करना शुरू किया लेकिन टोटल में रालोद ही आगे है। यहां 24 कुल 24 राउंड हैं।
By Election Result : मीरापुर उपचुनाव में रालोद ने शुरूआती दौर रफ्तार पकड़ी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से दूरी बना ली। यहां समाजवादी पार्टी की रफ्तार शुरूआती दौर में धीमी रही लेकिन सातवे राउंड तक आकर सपा प्रत्याशी की रफ्तार भी बढ़ गई। रफ्तार बढ़ने के बावजूद दोनों प्रत्याशियों के बीच काफी अंतर है। अगर अन्य पार्टियों पर नजर डालें तो बसपा, आसपा और एआईएमआईएम यहां पिछड़ गई हैं। यह अलग बात है कि इन शुरूआती आकड़ों पर साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है अभी कई राउंड खुलने बाकी हैं।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नवीन मंडी में सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो गई थी। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच यहां मुख्य टक्कर बताई जा रही है। बसपा आसपा और एमआईएमआईएम के प्रत्याशी सीधे टक्कर में नहीं हैं लेकिन यहां आसपा ने बसपा को पछाड़ रखा है।
मीरपुर उपचुनाव में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। यहां 24 राउंड में मतगणना करना पूरी होगी। प्रत्येक चरण में 14 बूथों की मशीनें खुलेंगी। इस तरह प्रत्येक राउंड में 14 बूथों के नतीजें सामने आएंगे। शुरुआती दौर में जो राउंड खुले हैं उसमें सीकरी गांव का बूथ भी है। इसी गांव में आरोप लगे थे कि मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। नतीजों के अनुसार इस बूथ पर सपा पिछड़ी है।
पहले चरण की मतगणना में मिथलेश पाल जो रालोद प्रत्याशी हैं उन्हें 4253 वोट मिले थे जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुंबुल राणा को महज 1698 वोट ही मिल पाए थे। इसी तरह से बसपा प्रत्याशी को 96 वोट मिले जबकि आसपा के प्रत्याशी 1531 वोट मिले। दूसरे राउंड की गिनती में लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल ने दोबारा बढ़त दर्ज की और 50116 वोट हांसिल कर लिए जबकि सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा दूसरे राउंड में 920 वोट ही ले पाए। बसपा प्रत्याशी को यहां 63 वोट मिले और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1303 वोट मिले।
आठवे राउंड तक रालोद की बढ़त दर्ज रही। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को आठवे राउंड तक कुल 39 हजार 316 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा को 20 हजार आठ वोट ही मिल सके। आठवे राउंड तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपनी रफ्तार बढ़ाई है लेकिन फांसला अभी बरकरार है। अब देखना यह होगा यह फांसला घटता है या नहीं।