UP Crime : दोनों बहनों के बीच मोबाइल फोन चलाने को लेकर विवाद हुआ। इस बीच मामला इतना बिगड़ा की दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और दोनों की मौत हो गई।
UP Crime : मुजफ्फरनगर में कबड्डी में नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मोबाइल फोन चलाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में दोनों बहनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक इन्हे बचा नहीं सके और दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि दोनों बहनों की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद जब इस बात का पता पुलिस को चला तो पुलिस ने पिता और भाई को पूछताछ के लिए थाने बुलाया लेकिन कोई सटीक बात सामने नहीं आस सकी।
घटना मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र की है। इस थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो बहनों 17 वर्षीय काजल और 16 वर्षीय मनीषा ने जहर खा लिया। जहरीले पदार्थ से दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। जब यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो पुलिस गांव में पहुंची और परिजनों से पूछताछ की इस दौरान पता चला कि दोनों बहनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों बहनों ने जहर खा लिया और उनकी मौत हो गई लेकिन इस विवाद की कोई पुष्टि नहीं हुई। इस पर पुलिस ने लड़कियों के भाई से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस गांव से भी पुलिस इस बारे में जानकारी कर रही है। एसपी देहात ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में यही बात सामने आ रही है कि दोनों बहनों के बीच मोबाइल फोन चलाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों बहने बारी-बारी से मोबाइल फोन चलाती थी। इसी को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।