22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : मुजफ्फरनगर में कार से घूम रहे युवकों से मिले पिस्टल और अन्य अवैध हथियार

UP Crime : पुलिस मुजफ्फरनगर हाइवे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखकर दो युवकों ने कार वापस मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हे भांप लिया। तलाशी लेने पर कार से हथियार मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
Muzaffarnagar Police

पकड़े गए दोनों युवक पुलिस हिरासत में

UP Crime : मुजफ्फरनगर में गश्त कर रही पुलिस ने धमात नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो इस कार में बैठे युवकों से दो तमंचे और कारतूस मिले। इनके अलावा एक पिस्टल भी मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि ये हथियार से कहां से लाए थे। फिलहाल पुलिस ने उन लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। जिन लोगों से इन्होंने हथियार लिए थे उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं दोनों युवक

गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम शाहनूर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम नगला इमरती थाना सिविल लाइन रुड़की और अब्दुल माजिद उर्फ सुच्चा पुत्र मौहम्मद साबिर निवासी जलालपुर थाना सिविल लाइन रुड़की बताए हैं। पुलिस ने इनके पुराने आपराधिक इतिहास का पता लगाने की कोशिश की है। फिलहाल पूछताछ में कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है जिसके आधार पर इनकी मंसूबों का पता लगाया जा सके। इनके पास से दो तमंचे मय दो जिंदा कारतूस एक पिस्टल बिना मैगजीन और तीन मोबाइल समेत एक आई-20 कार बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल के बाद फायरिंग

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग