
पकड़े गए दोनों युवक पुलिस हिरासत में
UP Crime : मुजफ्फरनगर में गश्त कर रही पुलिस ने धमात नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो इस कार में बैठे युवकों से दो तमंचे और कारतूस मिले। इनके अलावा एक पिस्टल भी मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि ये हथियार से कहां से लाए थे। फिलहाल पुलिस ने उन लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। जिन लोगों से इन्होंने हथियार लिए थे उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम शाहनूर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम नगला इमरती थाना सिविल लाइन रुड़की और अब्दुल माजिद उर्फ सुच्चा पुत्र मौहम्मद साबिर निवासी जलालपुर थाना सिविल लाइन रुड़की बताए हैं। पुलिस ने इनके पुराने आपराधिक इतिहास का पता लगाने की कोशिश की है। फिलहाल पूछताछ में कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है जिसके आधार पर इनकी मंसूबों का पता लगाया जा सके। इनके पास से दो तमंचे मय दो जिंदा कारतूस एक पिस्टल बिना मैगजीन और तीन मोबाइल समेत एक आई-20 कार बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: मेरठ में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल के बाद फायरिंग
Published on:
24 Jan 2025 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
