Merta Mandi Bhav : रबी सीजन में मेड़ता मंडी पूरे राजस्थान में छा गई है। प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी मेड़ता कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को 80 हजार बैग्स की आवक हुई।
मेड़ता सिटी। रबी सीजन में मेड़ता मंडी पूरे राजस्थान में छा गई है। प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी मेड़ता कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को 80 हजार बैग्स की आवक हुई। अब सबसे बड़ी बात यह है कि मंडी में केवल नागौर जिले से ही नहीं बल्कि राज्य के अलग-अलग जिलों से अपनी उपज लेकर मेड़ता मंडी पहुंच रहे हैं। मंडी व्यापारियों के समर्पझा की वजह से किसानों की जुबां पर एक ही बात है- ’चलो मेड़ता…!’
इससे पहले एक दिन के अवकाश के बाद शुक्रवार को खुली मंडी में सुबह से ही अधिक आवक का असर दिखने लग गया। सुबह 11.30 बजे तक मंडी में वाहनों के जाम जैसी स्थिति बन गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में मंडी के सभी प्लेटफॉर्स, यार्ड्स और डोम कृषि जिंसों की ढेरियों से अट गए। मंडी समिति ने व्यवस्थाएं संभालते हुए वाहनों को पीछे के गेट से बाहर निकाला। मंडी सचिव डॉ. यशपाल लटियाल ने बताया कि मंडी में 80 हजार बैग्स की आवक हुई। देर शाम तक मंडी में ढेरी बोली का कार्य चलता रहा। व्यापारी, पल्लेदार देर रात तक मंडी में ही रुककर माल की तुलाई-भराई और लोडिंग के कार्य में लग गए।
मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने बताया कि अधिक आवक की वजह से मंडी में व्यापारिक सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को बैंकिंग होलिडे रखा गया। वहीं इसके अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। जिसके चलते अब मंडी सोमवार को खुलेगी।
अधिक आवक के कारण मंडी के बाहर दोनों तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली, लोडिंग जीप सहित वाहनों की 3-3 किमी लंबी लाइनें लग गई। सोगावास रोड पर स्पोर्ट्स हॉस्टल और कॉलेज रोड पर पेट्रोल पप तक ट्रैक्टर-ट्रोलियों की लंबी कतारें लग गई। जिसकी वजह से आवागमन भी बाधित हुए।
बैग आवक
कृषि जिंस आवक
जीरा 20000
ईसबगोल 15000
रायड़ा 12000
सौंफ 10000
सिंधीसुआ 6000
चना 4000
ग्वार 3000