नागौर

मीरा पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बालयोगी का क्रमिक धरना शुरू

मेड़ता सिटी (नागौर). मां मीरा और साधु-संतों पर एक धार्मिक पुस्तक में विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बालयोगी नोमिनाथदास ने सर्व हिंदू समाज के बैनर तले शहर के ह्रदय स्थल चारभुजा चौक में क्रमिक धरना शुरू किया। जिनको शहरवासियों का भी समर्थन मिल रहा है।

less than 1 minute read
Jan 21, 2025
मेड़ता सिटी. चारभुजा चौक में क्रमिक अनशन पर बैठे बालयोगी नोमिनाथ।

- धार्मिक पुस्तक में मीराबाई व साधु-संतों के लिए लिखे थे विवादास्पद कथन

मेड़ता सिटी (नागौर). मां मीरा और साधु-संतों पर एक धार्मिक पुस्तक में विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बालयोगी नोमिनाथदास ने सर्व हिंदू समाज के बैनर तले शहर के ह्रदय स्थल चारभुजा चौक में क्रमिक धरना शुरू किया। जिनको शहरवासियों का भी समर्थन मिल रहा है।

महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त नारायण सेवा संस्थान ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष कैलाश मानव की ओर से लिखी गई "श्रीमद् भागवत सेवा महापुराण अमृतम' पुस्तक में भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मां मीरा और साधु-संतों पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद से बालयोगी नोमिनाथदास आवाज उठा रहे हैं। अब उन्होंने यहां मीरा स्मारक के सामने क्रमिक धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे बालयोगी ने कहा कि डेढ़ महीना हो चुका है। हमने ज्ञापन देकर प्रशासन से पुस्तक को प्रतिबंधित करके विवादास्पद टिप्पणी को हटवाने और पुस्तक लिखने वाले पर उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के बाद अब मैंने क्रमिक धरना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि धर्म से जुड़े मनीषियों के कहने पर एकबारगी भूख हड़ताल को टाला गया है। अगले सप्ताह तक क्रमिक धरना ऐसे ही चलेगा। उसके बाद आगे की योजना पर अमल किया जाएगा। क्रमिक धरने पर बैठे बालयोगी को पहले दिन ही शहरवासियों का समर्थन मिला।

आज पहुंचेंगे भारतीय अखाड़ा परिषद प्रवक्ता

नोमिनाथदास की ओर से मेड़ता में दिए जा रहे धरने में बुधवार को भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता एवं संघ क्षेत्र प्रचारक आचार्य स्वामी बसंतानंद महाराज और राजस्थान आदिवासी कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक रामरतन मीणा पहुंचकर समर्थन देंगे।

Published on:
21 Jan 2025 11:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर