नागौर

लेन-देन को लेकर विवाद, नागौर शहर में देर रात हवाई फायर

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर जाकर हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लेकर बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमों को रवाना किया।

2 min read
Apr 03, 2025

नागौर शहर के बी रोड पर गुरुवार देर रात को दो पक्षों में लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर जाकर हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लेकर बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमों को रवाना किया।

तीन राउंड हवाई फायर कर दिए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजमेरी गेट क्षेत्र के तीन-चार लोगों का यहां बी रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति सहित अन्य के साथ लेनदेन की बात को लेकर गुरुवार देर रात करीब 10 बजे कहासुनी हुई। इस दौरान मामला काफी बढ़ गया और अजमेरी गेट एरिया के युवकों ने करीब तीन राउंड हवाई फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच मौका पाकर बदमाश वहां से फरार हो गए।

बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिशें

फायरिंग की सूचना पर कोतवाली सीआई वेदपाल शिवरान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एएसपी व डीएसपी भी घटना स्थल पहुंच गए तथा मामले की जानकारी लेने के बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशें दी। सीआई शिवरान ने बताया कि फायरिंग हवा में की गई। फायरिंग करने वालों आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाकर टीमों को रवाना कर दिया गया है।

पूरे इलाके में अफरा-तफरी

शहर के व्यस्त व आवासीय क्षेत्र में देर रात फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल रहा। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बाद में पुलिस ने वहां से हटाया।

रात में पुलिस की तैनाती

इलाके में हुई घटना के बाद रात में यहां पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद रहे। वहीं आरएसी के जवान भी पहुंचे। फायरिंग की घटना के बाद देर तक लोग भी बड़ी संख्या क्षेत्र में जमा रहे।

Published on:
03 Apr 2025 11:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर