नागौर

नागौर की ‘इशिता’ ने रचा इतिहास, NDA की कड़ी ट्रेनिंग की पूरी; पुरुष-महिलाओं के पहले बैच में राजस्थान से इकलौती

पुणे को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 148वीं पासिंग आउट परेड में शुक्रवार को 17 स्नातक महिला कैडेट्स ने हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया।

less than 1 minute read
May 31, 2025
फोटो सोर्स- पत्रिका

रक्षा क्षेत्र में महिलाओं के इस पहले बैच में नागौर के डेगाना की इशिता सांगवान भी महिला कैडेटों के साथ हिस्सा बनी है। इशिता ने डेगाना में कक्षा 10 व 12 वीं तक की पढ़ाई की थी, यहीं वह पली बढ़ी। मूल रूप से गांव छपार, हरियाणा की रहने वाली हैं। इशिता के लिए जेईई की तैयारी के दौरान उनके पिता का एक फोन कॉल उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।

पिता राना इंटरनेशनल में प्रिंसिपल रहे। मां अनिता सांगवान शिक्षिका है। जेईई की पढ़ाई के समय जब उन्होंने फोन उठाया तो पिता ने कहा महिलाएं एनडीए में शामिल हो सकती हैं। इशिता ने 16 अन्य महिला कैडेट व 300 से अधिक सेना कैडेट के साथ पासिंग आउट की।

पुणे को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 148वीं पासिंग आउट परेड में शुक्रवार को 17 स्नातक महिला कैडेट्स ने हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया। एनडीए में महिलाओं का यह पहला बेंच 300 से ज्यादा पुरुष कैडेट्स के साथ कदम से कदम मिलाकर परेड में शामिल हुआ। एनडीए में पुरुष और महिला कैडेट्स का यह पहला सह-शिक्षा बैच है।

बैच में शामिल महिलाओं के माता-पिता को चिंता थी कि उनकी बेटियां एनडीए की कड़ी ट्रेनिंग कैसे पूरी करेंगी, लेकिन बेटियों की हिम्मत और हौसले ने इसे कर दिखाया।

Updated on:
31 May 2025 07:59 am
Published on:
31 May 2025 06:40 am
Also Read
View All

अगली खबर