नागौर

छोटे से गांव के लिछमा और आदिल को मिला पीएम मोदी से मिलने का मौका, 12 जनवरी का आया बुलावा

कुचामनसिटी के रहने वाले हैं दोनों छात्र-छात्रा, भारत सरकार की राष्ट्रीय प्रेरणा छात्र-छात्रा योजना के तहत देशभर से 20 विद्यार्थियों का चयन, राजस्थान से मात्र इन दो विद्यार्थियों का चयन

less than 1 minute read

कुचामनसिटी के सरकारी विद्यालयों के दो होनहार विद्यार्थियों को आगामी 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका मिला है। पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लिछमा का राष्ट्रीय प्रेरणा छात्रा तथा निकटवर्ती ग्राम शिवदानपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र आदिल शेख का भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय प्रेरणा छात्र के रूप में चयन हुआ है।

प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेरणा छात्र-छात्रा कार्यक्रम के तहत गत 17 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हुई थी। इसमें भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर निबंध, कविता, कहानी, गीत लेखन, ड्राइंग एवं केरीकैचर से संबंधित प्रतियोगिता में नागौर एवं डीडवाना कुचामन जिलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

देशभर से 20 विद्यार्थी चयनित

प्रतियोगिता के माध्यम से देश भर से 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें राजस्थान मात्र इन दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है। लिछमा ने 'विकसित भारत 2047' विषय पर निबंध लिखा था जिसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। जबकि छात्र आदिल शेख ने निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थी 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेेंगे।

Published on:
03 Dec 2024 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर